गोगामेड़ी की हत्या के बाद आक्रोश,स्कूल-पेट्रोल पंप और बाजार बंद: लॉरेंस बिश्नोई भारत में फैला रहा आतंक, एनकाउंटर हो, एमपी में भी विरोध प्रदर्शन
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 6, 2023, 6:17 pm

चित्तोडगढ—नीमच। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद प्रदेशभर में आक्रोश है। चित्तौड़गढ़ में भी हत्या के विरोध में बुधवार को बाजार पूरी तरह बंद रखे गए। स्कूल और पेट्रोल पंप को भी बंद रखा गया। कलेक्ट्रेट चौराहे पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जगह-जगह पुलिस जाब्ता तैनात रहा। इस दौरान कुछ दुकानों पर तोड़फोड़ भी की गई, जिसके खिलाफ व्यापारियों ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया। राजस्थान के साथ—साथ नीमच और मंदसौर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में आज विरोध प्रदर्शंन किया और राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा।
लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर की मांग— लॉरेंस बिश्नोई गै।ग पूरे भारत में आतंक फैला रखा है। पंजाब के जेल में बैठकर भी उसने पहले मुसेवाला की हत्या करवाई और अब गोगामेड़ी की भी हत्या करवा दी। पंजाब पुलिस ने पहले ही मेल करके राजस्थान सरकार को सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या होने की संभावना जताई थी, लेकिन उसके बावजूद भी राजस्थान सरकार ने उन्हें कोई प्रोटेक्शन नहीं दिया। उसी का नतीजा आज यह रहा की दिनदहाड़े उनकी हत्या हो चुकी है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved