मंदसौर। मंदसौर जिले के शामगढ़ की पंजाबी कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदात सामने आई है। मामले में बुजुर्ग शिक्षक ने शामगढ़ थाने में ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कराई है।
शामगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाबी कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक देशी कुमार मनोचा (64) से स्टार हेल्थ इंशोरेंस का बीमा प्लान लिया था। उन्हें बीमा पालिसी का कोरियर समय पर नहीं मिला तो 2 दिसंबर को रिटायर्ड शिक्षक ने गूगल पर कोरियर कंपनी का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। इसमें उन्हें 8617376799 नंबर मिला। इस नंबर पर कॉल लगाया तो सामने वाले व्यक्ति ने खुद को कोरियर कंपनी का कस्टमर केयर बताते हुए SMS से एक लिंक भेजी, उसे ओपन कर बैंक डिटेल डालकर 5 रुपए का भुगतान करवाया।
ठगी की शंका हुई तो शिक्षक ने मोबाइल बंद कर लिया। अगले दिन बैंक स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला कि एसबीआई के बैंक अकाउंट से 98 हजार और 999 के दो ट्रांजेक्शन से 99 हजार की ठगी हो चुकी है। बैंक अधिकारियों ने रिटायर्ड शिक्षक से कहा कि हम बैंक लेवल पर चेक करते हैं। जब कुछ दिनों में राशि नहीं आई तो फरियादी ने शिक्षक ने शामगढ़ थाने में FIR दर्ज कराई।