मंदसौर। पुलिस से बचने के लिए तस्कर कई तरीके अपनाते है, लेकिन वे पकडे जाते है। मंदसौर जिले में पानी के टैंकर के माध्यम से डोडाचूरा की तस्करी का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने टैंकर के अंदर से करीब तीन क्विंटल डोडाचूरा जब्त किया है।
मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि नारायणगढ़ टीआई जितेंद्र सिंह सिसोदिया की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी की टैंकर जो डोरवाड़ा से बादरी की तरफ जाने वाला है। जिसमें अवैध रूप से डोडाचूरा की तस्करी की जा रही है।
पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर झार्डा चौकी पर पदस्थ एसआई मनोज गर्ग की टीम को रवाना किया। पुलिस ने बादरी फंटा पर नाकाबंदी कर टैंकर को रोककर तलाशी ली जिसमें 35 प्लास्टिक के कट्टो में 3 क्विंटल डोडाचूरा बरामद किया।
पुलिस पुलिस ने मौके पर ट्रैक्टर चालक लोकेन्द्र सिह पिता नाहर सिंह चौहान जाति सौंधिया राजपुत (26) साल निवासी डोरवाडा, मंदसौर को गिरफ्तार है और पूछताछ कर रही है।