मंदसौर। नई आबादी थाना पुलिस ने बाइक सवार आरोपी के कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम बरामद की है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने पुलिस को एक दिन का रिमांड सौंपा है। रिमांड अवधि में आरोपी से अफीम लाने और ले जाने के संबंध में पूछताछ की जाएगी।
नई आबादी पुलिस ने पंचमुखी बालाजी मंदिर के निकट वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार गणेशराम सूर्यवंशी (21) निवासी ग्राम हतुनिया के कब्जे से 2 लाख 20 हजार की कीमत की 1 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद की थी। आरोपी के खिलाफ अवैध मादक पदार्थ तस्करी की धरा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है । आरोपी से पूछताछ की जा रही है ।