चित्तोडगढ। डीएसटी और गंगरार पुलिस ने 650 ग्राम अफीम जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस से बचने के लिए आरोपी अफीम को अपनी जांघ से बांध कर ले जा रहा था। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि डीएसटी को सूचना मिली कि गंगरार थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित सिल्वर होटल के आगे एक व्यक्ति खड़ा है जिसके पास अफीम है। आरोपी बस का इंतजार कर रहा है। सूचना पर गंगरार थाना पुलिस की टीम तुरंत होटल के पास पहुंची। पुलिस को देखकर तस्कर भागने लगा जिसे घेरा देकर पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी ने अपना नाम फतेहाबाद हरियाणा निवासी बलविंदर सिंह पुत्र बग्गू सिंह होना बताया। बलविंदर की तलाशी ली गई तो उसके राइट पैर के जांघ पर सेलो टेप से बंधी हुई एक प्लास्टिक की थैली मिली। खोलकर देखा तो उसमें अफीम रखी हुई थी।
तौल करने पर उसमें 650 ग्राम अफीम पाई गई। लाइसेंस नहीं होने के कारण पुलिस ने बलविंदर को गिरफ्तार कर लिया। बलविंदर यह अफीम हरियाणा लेकर जा रहा था। करवाई वाली टीम में डीएसटी प्रभारी गोवर्धन सिंह, कांस्टेबल राजदीप सिंह, अजय दुर्गाराम, गंगरार थाने से सब इंस्पेक्टर श्यामलाल, कांस्टेबल बलवीर सिंह, प्रदीप कुमार और मदन लाल शामिल थे।