मंदसौर। मध्य प्रदेश में सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम भी होंगे। सोमवार शाम विधायक दल की बैठक में उज्जैन दक्षिण से विधायक और शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे मोहन यादव को सीएम बनाया गया।
मंदसौर के मल्हारगढ़ सीट से विधायक जगदीश देवड़ा और रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला डिप्टी सीएम होंगे। दिमनी सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा स्पीकर होंगे।
7 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके जगदीश देवड़ा शिवराज सिंह सरकार में वित्त मंत्री रहे हैं। क्षेत्र में वे अपने सरल स्वभाव के कारण जाने जाते हैं। विधानसभा चुनाव में देवड़ा 59 हजार 24 मतों से विजयी हुए हैं। वे अब तक अब तक प्रदेश में कई बड़े मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। देवड़ा का नाम सामने आने के बाद समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी करते हुए एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया। वे बोले- बाबा महाकाल की नगरी से मुख्यमंत्री तो बाबा पशुपतिनाथ की नगरी से उप मुख्यमंत्री। अब 200 की स्पीड से मध्यप्रदेश में विकास की गाड़ी दौड़ेगी।
8 बार विधानसभा चुनाव लड़े, एक बार हारे—
जगदीश देवड़ा ने पहला चुनाव 1990 में सुवासरा विधानसभा से लड़ा था। वे अब तक भाजपा के टिकट पर 8 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। उन्हें 7 बार जीत हासिल हुई है। 1998 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वे उमा भारती, बाबूलाल गौर और शिवराज सरकार में बड़े मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।