सरवानिया महाराज पुलिस को मिली सफलता, दो क्विंटल डोडाचूरा बरामद
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 12, 2023, 5:30 pm

नीमच।  पुलिस चौकी सरवानिया महाराज थाना जावद को मिली सफलता अवैध मादक पदार्थ 200 किलोग्राम डोडाचुरा व सिल्वर रंग का आयसर ट्रैक्टर ढाली के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित तोलानी के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ कि धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री निलेशवरी डाबर थाना प्रभारी दीपक कुमार मंण्डलोई के मार्गदर्शन एवं चौकी सरवानिया महाराज उनि आर एस सिसोदया के नेतृत्व मं० पुलिस चौकी सरवानिया महाराज द्वारा सिल्वर रंग का आयसर टैक्टर ढाली में परिवहन किया जा रहा 200 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जप्त कर 01 तस्करो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस चौकी सरवानिया महाराज को दिनांक 11.12.23 को भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के परिवहन के संबंध में मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सुचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर आंकली तिराहा, सरवानिया महाराज - मेलानखेडा आम रोड पर घेराबंदी कर सिल्वर रंग का आयसर टैक्टर ट्राली में सुकले के बोरे के निचे छिपाकर अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 200 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा आरोपी बला उर्फ बलराम पिता मांगीलाल बंजारा उम्र 50 साल निवासी उचेड थाना मनासा के कब्जे से जप्त किया जाकर आरोपी को गिर किया गया । एवं उसके विरूद्ध अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पजीबद्ध किया गया। प्रकरण में आरोपी से डोडाचुरा के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved