सांवरा सेठ का खजाना खुला: 12.35 करोड़ से ज्यादा रुपए निकले
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 13, 2023, 8:16 pm

चित्तोडगढ। श्री सांवलिया जी मंदिर में दूसरे राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। दूसरे राउंड में पांच करोड़ 58 लाख 30 हजार रुपयों की गिनती हुई है। अभी तक भंडारे से निकली 12 करोड़ 35 लाख 76 हजार राशि की काउंटिंग हो चुकी है। मंगलवार को अमावस्या की भीड़ को देखकर भंडारे की राशि की गिनती नहीं की गई थी। मंदिर मंडल के सदस्य संजय मंडोवरा ने बताया कि श्री सांवलिया जी का भंडार सोमवार को चतुर्दशी पर खोला गया था। दीपावली के कारण नवंबर महीने में भंडार नहीं खोला गया था। इस बार दो महीने के बाद काउंटिंग की गई। आज बुधवार को राजभोग आरती के बाद गिनती शुरू हुई। इस दौरान मंदिर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य अशोक शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, संपदा अधिकारी कालू लाल तेली और बैंक कर्मी मौजूद थे। बुधवार को पांच करोड़ 58 लाख 30 जाकर रुपयों की गिनती की गई। यानी कुल दोनों राउंड में 12 करोड़ 35 लाख 76 हजार रुपयों की गिनती पूरी हो चुकी है। आगे की गिनती और सोने चांदी का तौल करना बाकी है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved