चित्तोडगढ। तस्करों के साथ पुलिस की सांठ-गांठ का मामला एक बार फिर सामने आया है। तस्करों से मिलीभगत पर कॉन्स्टेबल को राज्य सेवा से बर्खास्त किया गया है। एसपी ने विभागीय जांच के बाद ये आदेश निकाला। मामला साल 2021 का है। कॉन्स्टेबल गंगरार डिप्टी का ड्राइवर था। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि साल 2021 में हरियाणा पुलिस ने तस्करी के मामले में एक कार्रवाई की थी। उस दौरान गंगरार निवासी कॉन्स्टेबल कन्हैया लाल पुत्र रूप लाल गुर्जर की संलिप्तता पाई गई थी। इस पर हरियाणा पुलिस ने आरोपी कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश किया था। मामला अभी भी कोर्ट में ट्रायल पर है। आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ तत्कालीन डीएसपी गंगरार की ओर से प्रारंभिक जांच की जा रही थी। जांच में आरोपी को नोटिस दिया गया था। उसके बाद विभागीय जांच एडिशनल एसपी (मुख्यालय) की ओर से की जा रही थी।
राज्य सेवा से किया बर्खास्त—
एडिशनल एसपी की जांच में कॉन्स्टेबल कन्हैयालाल दोषी पाया गया। एसपी ने बताया की कॉन्स्टेबल एनडीपीएस के मामले में लिप्त था। विभागीय जांच पूरी होते ही उसे राज्य सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।
आरोपी अपने होटल से करता था मादक पदार्थ सप्लाई—
इससे पहले भी कॉन्स्टेबल को पंजाब पुलिस ने पकड़ा था। उस मामले में कोर्ट ने कन्हैया लाल को बरी कर दिया था लेकिन विभाग ने उसका इंक्रीमेंट रोक लिया था। आरोपी का गंगरार क्षेत्र में एक होटल भी है, जहां से वह अवैध मादक पदार्थ सप्लाई किया करता था।