मंदसौर। मध्य प्रदेश सरकार के आदेश पर प्रशासन और पुलिस की टीम ने शुक्रवार को चिह्नित धार्मिक स्थलों से आपसी सामंजस्य के बाद लाउड स्पीकर हटाए। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को लाउड स्पीकर और डीजे हटाने के आदेश दिए। इसके चलते जिले के सीतामऊ, नाहरगढ़, दलौदा नगरी, धमनार में प्रशासन ने कार्रवाई की। प्रशासन और पुलिस की टीम ने शुक्रवार को चिह्नित धार्मिक स्थलों पर समाज संगठनों के साथ बैठक की और वहां लगे स्पीकर हटाए। इसके साथ ही अन्य जगहों पर लगे स्पीकर भी हटाए गए।