पांच हजार का इनामी तस्कर गिरफ्तार:एक साल से फरार था आरोपी, मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 16, 2023, 4:54 pm


मंदसौर। मंदसौर जिले की नारायणगढ़ पुलिस ने एक साल से फरार 5 हजार के इनामी तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी तस्करी के मामले में एक साल से फरार था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि फरार इनामी बदमाशों, तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत नारायणगढ टीआई जितेंद्र सिंह सिसोदिया की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में एक साल से फरार चल रहे आरोपी अर्जुन पिता परसराम डांगी (25) निवासी ग्राम सुदवास थाना नाहरगढ़ जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved