नई आबादी पुलिस को मिली सफलता, दो किलो अफीम बरामद
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 17, 2023, 7:44 pm


मंदसौर। नई आबादी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राजस्थान के जोधपुर जिले के एक व्यक्ति के कब्जे से चार लाख के कीमत अवैध अफीम बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध दर्ज किया है। नई आबादी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक व्यक्ति यात्री बस में बैठकर मंदसौर से रतलाम की तरफ जा रहा है जो बैग में अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी कर किसी किसी व्यक्ति को देने जा रहा है। अगर तुरंत नाकाबंदी करे तो आरोपी गिरफ्त में आ सकता है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने थाने के सामने नाकाबंदी शुरू की और एक यात्री बस की तलाशी लेने पर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए वाले व्यक्ति को बस से उतारकर उसके कब्जे वाले बैग की तलाशी लेने पर बैग में रखा 2 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद किया गया। बरामद अफीम की कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ अवैध मादक पदार्थ तस्करी की धारा एनडीपीस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी अवैध मादक पदार्थ कहा से लेकर आया था और किसे देने जा रहा था मामले में पुलिस आरोपों से पूछताछ कर रही है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved