चित्तोडगढ। बोलेरो पिकअप गाड़ी से 38 किलो 500 ग्राम डोडाचूरा जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दो आरोपी बाइक पर पिकअप गाड़ी की एस्कॉट कर रहे थे। आरोपियों ने डोडाचूरा पिकअप में स्कीम बनाकर छुपा रखा थी। मामला सदर थाना क्षेत्र का है।
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि कोटा हाईवे रोड पर थानाधिकारी भवानी सिंह के नेतृत्व पर सदर थाना पुलिस नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान कोटा-नीमच की तरफ से एक बाइक पर दो व्यक्ति आए। पुलिस के रूकने का इशारा करने पर भी नाकाबंदी को तोड़कर भाग गए। पुलिस ने घेरकर दोनों को पकड़ा। पुलिस पूछताछ कर ही रही थी, इस बीच पीछे से एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप आई। बाइक सवार युवकों ने शोर मचाकर पिकअप चालक को भागने के लिए कहा। ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागने लगा लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया।
सभी आरोपी नीमच जिले के—
पूछताछ में बाइक चालक ने अपना नाम जावद, नीमच एमपी निवासी बलवंत (23) पुत्र रूप नारायण बावड़ी, पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम दीपक (23) पुत्र संपत लाल सेन होना बताया। वहीं, पिकअप ड्राइवर ने अपना नाम राहुल (23) पुत्र दिनेश बावरी बताया।
सभी का मोबाइल चेक किया तो पता चला कि पिकअप चालक राहुल और मोटरसाइकिल सवार दीपक की आपस में कई बार बात हुई। तीनों एक ही क्षेत्र के होने के कारण आपस में दोस्त है। मोटरसाइकिल चालक और उसका साथी पिकअप की एस्कॉर्टिंग कर रहा था।
पिकअप की बॉडी के आगे बना रखी थी स्कीम—
पिकअप की तलाशी ली गई तो पिकअप की बॉडी के आगे की तरफ एक स्कीम बनी हुई थी। उसके ऊपर लोहे का ढक्कन लगाकर स्लाइडर बना हुआ था। ढक्कन को हटाकर देखा तो स्कीम के अंदर कट्टे रखे हुए थे। चेक करने पर उसमें डोडाचूरा भरा हुआ मिला। दोनों कट्टों में 38 किलो 500 ग्राम डोडाचूरा भरा हुआ था।
तीनों के पास लाइसेंस नहीं होने पर तीनों को ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर आजाद पटेल, हेड कांस्टेबल जगदीश चंद्र, कांस्टेबल हेमव्रतसिंह, भजनलाल, सुंदर पाल और मनोहर सिंह शामिल थे।