चित्तोडगढ। निम्बाहेडा क्षेत्र से डोडाचूरा लेकर पंजाब जा रहे एक तस्कर को चित्तोडगढ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चित्तोडगढ सदर थाना क्षेत्र पुलिस ने पटियाला पंजाब निवासी जसवीर सिंह (30) पुत्र मेला सिंह सासी को नाकेबंदी के दौरान पकडा, तलाशी लेने पर बाईक के साईड में टंग दो बेग में 22 किलो डोडाचूरा मिला। आरोपी ने बताया कि वह खुद डोडाचूरा का सेवन करता था। वह डोडाचूरा को दोगुना दाम में भी बेचता था। पुलिस ने डोडाचूरा उपलब्ध करवाने वाले तस्कर की खोजबीन शुरू कर दी है।