बडी मात्रा में गोवंश पकडा, नीमच सिटी और जीरन थाना पुलिस की अलग—अलग कार्रवाई
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 20, 2023, 5:13 pm

नीमच। बुधवार को नीमच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 ट्रकों में भरकर ले जाए जा रहे गोवंश को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि कई ट्रकों में भरकर गोवंश राजस्थान से नीमच की ओर होकर ले जाया जा रहा है। जिस पर गो सेवकों ने पुलिस की मदद से 9 ट्रकों में भरे गोवंश को पकड़ा है। इसमें नीमच सिटी थाना पुलिस और जीरन पुलिस ने कार्रवाई की है। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत भाटखेड़ा चौराहा पर पुलिस ने पांच ट्रकों को पकड़ा। इन सभी ट्रैकों को पहले नीमच सिटी थाने लाया गया। जहां से गोवंश को लेवाडा स्थित गौशाला पर ले जाया गया है। इसी तरह जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हरकीयाखला पुलिस चौकी पर भी पुलिस ने नाकाबंदी करके कर 4 ट्रैकों को पकड़ा जिसमे भरे गोवंश को पहले जीरन थाने पर ले जाया गया। जहां से जीरन स्थित गौशाला में छोड़ा गया है। दोनों स्थानों पर हुई इस कार्रवाई में 9 ट्रकों में करीब 100 से अधिक गोवंश को भरकर ले जाया जा रहा था। वहीं मामले की पुलिस जांच में जुट गई है। मामले पर ट्रक ड्राइवर राजाराम का कहना है कि वह पूर्ण दस्तावेज के साथ गोवंश ले जा रहे हैं। राजस्थान के मेले से एमपी के व्यापारी इस तरह गोवंश खरीद कर ले जाते हैं। सभी ट्रक राजस्थान के ब्यावर मेले से सिमरोल खलघाट समीप मेले में ले जाए जा रहे हैं। ट्रकों में भरा सभी गोवंश बेल हैं। बदनावर के व्यापारी बाबूलाल एक अन्य करमु नाम का व्यापारी है जिनके लिए हम यह वश ले जा रहे हैं। फिलहाल इस मामले में नीमच पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी हुई है। जीरन और नीमच सिटी थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 9 ट्रकों में भरे गोवंश को बरामद किया है। बल और नर बछड़े शामिल है सभी को गौ-शाला छोड़ा गया है। आगे मामले की जांच की जा रही।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved