नीमच। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ के टीम ने एक बाइक सवार से अफीम जब्त की है। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 3 किलो 500 ग्राम अफीम बबरामद की। आरोपी रिठौला चौराहे के पास किसी को सप्लाई करने जा रहा था। अफीम की कीमत लगभग 10 लाख रुपए है।
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ के निवारक प्रकोष्ठ के अधीक्षक सी प्रसाद ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाइक सवार एक युवक के पास अवैध अफीम रखी हुई है। वह किसी को सप्लाई करने वाला है। चित्तौड़गढ़ उदयपुर सिक्स लाइन पर रिठौला चौराहे के पास एक होटल के बाहर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान उदयपुर की ओर से एक बाइक सवार आता दिखाई दिया। उसे रुकने का इशारा किया। बाइक सवार और बाइक की तलाशी ली गई।
तलाशी में मिले 3 किलो 500 ग्राम अफीम—
तलाशी में उसके पास से 3 किलो 500 ग्राम अफीम मिली। इस पर नारकोटिक्स की टीम उसे ऑफिस लेकर आई। यहां एनडीपीएस का मामला दर्ज कर जेतपुर कलां, भदेसर निवासी शांतिलाल पुत्र राधेश्याम तेली को गिरफ्तार कर लिया गया। शांतिलाल से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि आरोपी शांतिलाल रिठौला चौराहे के पास किसी को यह अफीम सप्लाई करने जा रहा था। शांतिलाल पर पहले भी अपराधिक मामले हैं। इस अफीम की कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है। इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर प्रदीप लोर, परमवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर शकील खान, हेमंत, हवलदार शक्ति सिंह, महेश मीणा, विजय सोलंकी, एलडीसी रजत कुमार और चालक विष्णु शामिल थे।