निम्बाहेडा। निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने राज्य की सीमा पर लगे जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक कार की डिग्गी से 28 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही कार को भी जब्त किया है।
निंबाहेड़ा सीआई रामसुमेर मीणा ने बताया कि नीमच-चितौड़गढ़ हाईवे पर जलिया चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान एक कार को रुकवा कर तलाशी ली गई। कार की डिग्गी में प्लास्टिक के कट्टे में 28 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा मिला। डोडा चूरा और कार को जब्त कर आरोपी कार चालक मध्यप्रदेश के धारियाखेड़ी के वाईडी नगर मंदसौर निवासी श्याम दास (34) पुत्र नाथू दास बैरागी और उसके साथी मंदसौर के नाहरगढ़ के रणायरा निवासी विजय कुमार पाटीदार (33) पुत्र कैलाश चंद पाटीदार को गिरफ्तार किया है।