गृह जिले नीमच में ट्रांसफर करवाने का दावा कर ठगी, पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई और इसके बाद वारदात को अंजाम
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 24, 2023, 5:33 pm

मंदसौर। फेसबुक पर दोस्ती कर सरकारी नौकरी में ट्रांसफर करवाने के नाम पर रुपए ऐंठने वाले युवक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जानकरी के अनुसार नीमच जिले के अचलपुरा निवासी रोहित मालवीय पिता निर्भय राम ने दलोदा थाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी की उसकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से दलोदा निवासी अंकित पिता जगदीश माली से हुई थी।
आरोपी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर बड़े अधिकारियों और नेताओ के साथ कई फोटो डाले थे। पीड़ित ने बताया कि नीमच जिले का रहने वाला है और वर्तमान में धार जिले के उप स्वास्थ केंद्र रेशमगरा स्वास्थ केन्द्र बदनावर में पदस्थ है। गृह जिले नीमच में ट्रांसफर करवाने का दावा करते हुए आरोपी अंकित माली ने पीड़ित जगदीश माली को अपने झांसे फंसा लिया और बड़े अधिकारियों और राज नेताओं से सांठ-गांठ की बात कहते हुए एक सप्ताह में गृह जिले में ट्रांसफर करवाने का दावा किया। इसके बदले आरोपी ने पीड़िता से शुरुआत में 25 सितंबर को बार पहली बार फोन पे से 40 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए। इस तरह 53 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। रुपए देने के बाद भी ट्रांसफर नहीं हो पाया तो शंका होने पर पीड़ित दलोदा पहुंचा। यहां भी अरोपी ने 10 हजार रुपए ऐंठ लिए। दो माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद बाद भी जब ट्रांसफर नहीं हुआ। पीड़ित ने आरोपी के मोहल्ले में जाकर जानकरी जुटाई तो पता चला की आरोपी ने झांसा दिया है। अपने साथ 63 हजार रुपए की ठगी होने के बाद पीड़ित ने दलोदा थाने पर एक आवेदन देकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने जांच के बाद आरोपी अंकित माली के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा का मामला दर्ज किया है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved