चित्तोडगढ। चित्तौड़गढ़ में पुलिसकर्मी बनकर 3 बदमाशों ने 3 महिलाओं को लिफ्ट दी। और फिर 51 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। वारदात से पहले एक बदमाश ने रेकी की थी। इसके बाद उसने अपने बाकी दोनों साथियों को सूचना दी थी। मामला सदर थाना इलाके का है।
चित्तौड़गढ़ में जिंक कॉलोनी निवासी अनामिका गेलड़ा ने बताया- गुजरात के आनंद से मेरे घर रिश्तेदार आए हुए हैं। इनमें दिलखुश हेड़ा पत्नी रमेश चंद्र, शारदा पत्नी पंकज हेड़ा और हेमलता पत्नी दिलीप हेड़ा के साथ लूट की वारदात हो गई। दिलखुश, शारदा और हेमलता का ससुराल कपासन कस्बे के धमाणा में है। वहां उनके पुराने मकान का रिनोवेशन का काम चल रहा है। इसके लिए परिवार गुजरात से चित्तौड़गढ़ आया हुआ है। मंगलवार को तीनों महिलाएं अनामिका के साथ मार्बल देखने चंदेरिया गए थे। जिंक कॉलोनी के बाहर मेन रोड पर एक सफेद कार में तीन बदमाशों ने महिलाओं को लिफ्ट दी थी। इस वक्त कार के पीछे खड़ी अनामिका ने नंबर प्लेट का फोटो लिया था। जिंक कॉलोनी के बाहर मेन रोड पर एक सफेद कार में तीन बदमाशों ने महिलाओं को लिफ्ट दी । इस वक्त कार के पीछे खड़ी अनामिका ने नंबर प्लेट का फोटो लिया था।