रतलाम में बांछडा गैंग पकडाई, नीमच जिले के रहने वाले है आरोपी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 28, 2023, 7:35 pm

रतलाम। जिले के ग्राम धराड़ के सूने मकान में 20 लाख रुपए की चोरी करने वाली गैंग का खुलासा किया है। लाखों रुपए की चोरी को नीमच जिले के बांछड़ा गैंग ने अंजाम दिया है। पुलिस ने इस गैंग से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी जब्ती में लिए है। चोरी को अंजाम देने वाला मास्टर माइंड दो माह पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया और पुन: चोरी की घटनाओं को अपने साथियों के साथ करने लगा। रतलाम जिले में इस गैंग द्वारा अभी तक इस वारदात के पूर्व ग्राम माननखेड़ा, ग्राम धराड़ और रतलाम के स्टेशन रोड थाना अंतर्गत प्रताप नगर में चोरी की वारदात को कबूला है।
रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने गुरुवार दोपहर पत्रकार वार्ता में वारदातों का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि 8 दिसंबर 2023 को ग्राम धराड़ के सूने मकान में गैंग का मास्टमाइंड दिलखुश उम्र 20 पिता पप्पू कर्मावत, राजेश उम्र 24 पिता मदनलाल मालवीय, अजय उम्र 22 पिता राजू कर्मावत, मनीष उम्र 26 पिता रोशनलाल एवं राकेश उम्र 25 पिता मदनलाल सभी निवासी पिपलिया रूंडी, थाना मनासा जिला नीमच एवं मनीष उर्फ बाबा (26) पिता हेमंत गौड़ निवासी बड़ेलिया थाना मनासा जिला नीमच ने 20 लाख रुपए की नकदी सहित सोने-चांदी के आभूषण चोरी की वारदात की थी। एसपी के अनुसार उक्त वारदात के बाद पुलिस ने चोरी गैंग का रिकॉर्ड खंगालने के साथ 30 से अधिक संदिग्धों से पूछाताछ की। इसके अलावा आसपास आरोपियों का सुराग तलाशने के लिए 60 से अधिक सीसीटीवी फूटेज भी खंगाले गए। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी की नकदी और आभूषण जब्त किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने ग्राम धराड़ में दो माह पूर्व की गई चोरी, ग्राम माननखेड़ा में छह माह पूर्व की गई चोरी सहित रतलाम स्टेशन रोड थाना अंतर्गत प्रतापनगर में चार माह पूर्व की गई चोरी की घटना करना कबूल की है। गैंग को पकड़ने की कार्रवाई में शामिल टीम को रतलाम रेंज डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने 20 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है। एसपी लोढ़ा ने बताया कि उक्त टीम गैंग के रूप में बड़े पैमाने पर चोरी की वारदात को अंजाम दे चुकी है। गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ नीमच के जावद, रतनगढ़, राजस्थान के कनेरा में हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved