मंदसौर। मंदसौर के भावगढ़ गांव से करीब ढाई माह पहले गुम हुई युवती को खोजने की गुहार लेकर शुक्रवार को युवती के परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी को एक आवेदन देकर बेटी को जल्द खोजने की गुहार लगाई है। परिजनों ने युवती को गायब करने के पीछे गांव के ही एक मुस्लिम परिवार पर आरोप आरोप लगाया है।
परिजनों के अनुसार 10 अक्टूबर 2023 भावगढ़ निवासी युवती प्रियंका पिता कांतिलाल भटेवरा अपनी पड़ोस में रहने वाली युवती रानू पिता मुन्ना शाह के साथ मंदसौर किसी काम के लिए गई थी। इसके बाद वह नहीं लौटी। काफी तलाशने के बाद भी जब दोनों युवतियां नहीं मिली तो परिजनों ने इसकी शिकायत भावगढ़ थाना पुलिस को की लेकिन ढाई माह बीत जाने के बाद भी दोनों युवतियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिजनों ने बेटी को को किसी साजिश का शिकार होने की आशंका जाहिर की है। वहीं आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस मामले में ढिलाई बरत रही है।
मामले में एएसपी गौतम सोलंकी ने बताया दोनों युवतियों की गुमशुदगी भावगढ़ थाने में दर्ज है। दोनों की तलाश की जा रही है पिछले दिनों हमारी एक टीम सूरत भी गई थी लेकिन दोनों नहीं मिलीं।