मंदसौर। पुलिस ने पिकअप सवार दो सवार दो आरोपियो के कब्जे से 1 लाख 44 हजार की कीमत का 72 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ अवैध मादक पदार्थ तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, गरोठ पुलिस को सोमवर सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक लोडिंग पिकप में मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी होने वाली है।
मुखबिर की सूचना पर गरोठ खड़ावदा रोड़, बावड़ीखेड़ा गांव के तालाब की पुलिया के पास से पिकअप वाहन (MP06-GA-3124) की तालाशी के दौरान चार प्लास्टिक के चार कट्टो में 72 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा बरामद किया गया। जब्त डोडाचूरा की कीमत 1 लाख 44 हजार रुपए आंकी जा रही है।
मौके से पिकअप सवार जीवन पिता बालाराम धाकड़ उम्र 22 साल निवासी बरखेड़ा गंगासा व महेश उर्फ लालाराम पिता रामचन्द्र गुर्जर उम्र (33) साल निवासी बरखेड़ा गंगासा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अवैध मादक पदार्थ कहा से लेकर आए थे और कहा ले जा रहे थे। मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।