चित्तोडगढ। निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक पिकअप से अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 66 किलो 700 ग्राम डोडाचूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीआई विरेन्द्र सिंह गुरुवार को भगवत सिंह उप निरीक्षक इंचार्ज थाना सदर निम्बाहेडा द्वारा नीमच-चित्तौड़गढ हाईवे रोड़ पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान नीमच की तरफ से आई एक पिकअप को बैरियर की मदद से रोका। इस दौरान पिकअप के ड्राइवर और उसके साथी ने भागने की कोशिश की। जिस पर पुलिस ने दोनों को पकड़कर पिकअप की तलाशी ली तो उसमें दो कट्टों मं 66.700 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा मिला। जिसे जब्त कर मध्यप्रदेश के मंदसौर निवासी मेहरबान सिंह पुत्र जयसिंह राजपूत और उसके साथी पंजाब के मछलीकला निवासी राहुल कुमार पुत्र भाग सिंह को गिरफ्तार किया गया।