फर्जी प्रमाण-पत्र बनवाकर लोन लेने वाले दो आरोपियों के खिलाफ केस
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 6, 2024, 6:34 pm

मदसौर। भैसोदा मंडी चौकी पुलिस ने फर्जी प्रमाण-पत्र बनाकर लोन लेने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। चौकी प्रभारी कपिल सौ राष्ट्रीय के मुताबिक, 2 जनवरी को सीएमओ खेमचंद पिता सुंदर लाल मुसले ने शिकायत दर्ज कराई थी।
फिनोवा कैपिटल फाइनेंस बैंक के एजेंट दिनेश राठोर रगसपुरिया गांव के भवानी लाल व गजान्नद पिता मथुरा लाल खारोल का एक NOC का सत्यापन करवाने के लिए आए थे। जांच ने पर पता चला कि जिस प्रमाण पत्र का सत्यापन करना है वह नकली है। इसके बाद सीएमओ ने मुसले इसकी शिकायत पुलिस को की थी।
पुलिस ने मामले में जांच में पाया कि भवानीलाल पिता मथुरा लाल खारोल और गजानंद पिता मथुरा लाल खारोल निवासी रगस पुरिया दोनों भाइयों के ओर से फर्जी हस्ताक्षर व फर्जी सील का इस्तेमाल कर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर उसका उपयोग बैंक से लोन लेने के लिए किया है। मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved