मंदसौर। सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत करने पर फरियादी के साथ मारपीट करने वाले चौकी प्रभारी को एसपी अनुराग सुजानिया ने लाइन हाजिर कर दिया है। जानकारी के अनुसार छायन निवासी अशोक पिता रामचन्द्र ने 29 नवंबर 2023 को उसकी पत्नी के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई थी, पत्नी नही मिली तो अशोक ने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई थी। यह बात बूढ़ा चोकी प्रभारी सत्येन्द्रसिंह भदोरिया को नागवार गुजरी।
अशोक ने बताया सत्येन्द्रसिंह ने उन्हें बूढ़ा चोकी पर बुलाया। मारपीट की व 5 हजार रुपए लेकर छोड़ा व धमकी दी कि सीएम हेल्पलाइन से शिकायत उठा लेना नही तो किसी भी केस में बन्द कर दूंगा। मामला मंदसौर एसपी के संज्ञान में आने के बाद चोकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया।
चोकी प्रभारी सत्येन्द्रसिंह का कहना है महिला उसके पीहर में है, हमने फरियादी के साथ मारपीट नही की है। अगर किसी ने रुपए लिए है तो वापस करवा देंगे। मामले में एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि चौकी प्रभारी की तरफ से पीड़ित के साथ अभद्रता व्यवहार की शिकायत मिली थी। मामले में चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। हालांकि रुपए लेने की बात सामने नहीं आई है।