नीमच। मनासा के भू माफिया दीपक पिता अर्जुन वधवा के खिलाफ सौंधिया राजपूत समाज में आक्रोश बढता जा रहा है। गुरूवार को जवासा चौराहे पर भूखंड पर कब्जा करने के लिए भू माफिया दीपक वधवा दो दर्जन साथियों के साथ पहुंचा। सीरखेडा के किसान भगतसिंह सोंधिया ने विरोध किया तो मारपीट की। घटना का वीडियो भगतसिंह बना रहा था तो उसके मोबाईल छिन लिया। मौके पर दीपक वधवा ने फायरिंग भी की। पुलिस ने अब तक दीपक वधवा और उसके साथियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। इस स्थिति को लेकर सौंधिया समाज के लोग एसपी सूरजकुमार वर्मा से मिले और ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान सहित समाज के कई वरिष्ठजन उपस्थित थे। एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सीएम के अभियान में भू माफिया दीपक पर कार्रवाई की मांग— नीमच व मनासा में दीपक वधवा कई ठगी और जमीन हडपने की घटना को अंजाम दे चुका है। ज्ञापन में मांग की है कि दीपक वधना आदतन भू माफिया है और उसके खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज है। वह आपराधिक पृवत्ति के लोगों के साथ में रखकर लोगों की जमीनें हथियाना और कब्जे करने का काम कर रहा है। मनासा में कई मामले दीपक वधवा पर दर्ज है। माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा ऐसे भू माफियाओं के खिलाफ अभियान संचालित कर रखा है, भू माफिया दीपक वधवा पर अभियान के तहत कार्रवाई की जावे।
जिम्मफिरौशी में लिप्त महिलाओं की गैंग संचालित करता है दीपक वधवा— एक जानकारी के मुताबिक दीपक वधवा जिम्मफिरौशी में लिप्त महिलाओ व युवतियों की भी गैंग संचालित करता है। वह प्रापर्टी के मामले में उन महिलाओं का इस्तेमाल भी करता है। नीमच के प्रापर्टी बाजार ने दीपक वधवा की रंडीबाजी के किस्सो के चलते भगा दिया है, वहीं यह मनासा में अपने कारनामों को अंजाम दे रहा है।