सीआरपीएफ नीमच में ट्रेनिंग के दौरान ग्रेनेड फटने से शहीद हुए एएसआई
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 1, 2025, 5:51 pm

नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में ट्रेनिंग के दौरान ग्रेनेड फटने से एसआई रामनिवास शहीद हो गए है। घटना 26 सितंबर की है,  उनका उपचार दिल्ली एम्स में चल रहा था, मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली है। उनका पार्थिव शव उनके पैतृक गांव राजस्थान के जोधपुर जिले के भोपालगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत हिरादेशर में बुधवार को पहुंचा, जहां पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई गई। 
26 सितंबर 2025 को नीमच सीआरपीएफ में स्थित रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर में फायरिंग प्रशिक्षण चल रहा था, उसी दौरान सीआरपीएफ के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर रामनिवास चौधरीके हाथ में ग्रेनेड फट गया। वे जोधपुर जिले के भोपालगढ़ के हिरादेसर गांव के रहने वाले थे, ट्रेनिंग के दौरान घायल होने के बाद उदयपुर अस्पताल ले जाया गया, वहां पर गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने दिल्ली एम्स भेज दिया था। मंगलपारर को एम्स में उपचार के दौरान रामनिवास जिंदगी की जंग हहार गया। रामनिवास चौधरी न केवल एक जांबाज़ अफसर थे। बुधवार को जब उनका पार्थिव शव उनके पैतृक गांव हिरादेशर पहुंचा तो पूरा गांव गम में डूब गया। एक तरफ देशभक्ति का जज्बा था तो दूसरी और अपने को खोने की रूदन थी। नम आंखों से सीआरपीएफ परिवार व ग्रामीणों ने सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
CRPF ने दी अंतिम सलामी—
दिल्ली स्थित मुख्यालय पर CRPF के DG कुलदीप सिंह और सीनियर अफसरों ने उन्हें कंधा देकर अंतिम विदाई दी। यूनिफॉर्म में खड़े जवानों की आंखें नम थीं... सोशल मीडिया पर CRPF का श्रद्धांजलि ट्वीट और शहीद के पार्थिव शरीर को सलाम करते हुए तस्वीरें वायरल हो रही हैं हिरादेसर में मातम नहीं, अभिमान है – मेरा बेटा देश पर न्यौछावर हुआ हिरादेसर गांव की गलियों में आज चूल्हे नहीं जले, लेकिन हर घर में एक ही बात गूंज रही है—“रामनिवास ने गांव का नाम इतिहास के पन्नो पर लिख दिया। ग्रामीणों के मुताबिक, शहीद के छोटे बेटे ने रुंधे गले से कहा, “पापा हमेशा कहते थे, देश पहले है।”

माउंट आबू में पदस्थ थे, ट्रेनिंग के लिए नीमच आए थे—
शहीद एएसआई रामनिवास माउंट आबू में पदस्थ थे। वे ट्रेनिंग के लिए नीमच आए थे। उनकी ड्यटी विशेष सुरक्षा अभियानों में ही रहती थी और कमांडों के रूप में सक्रिय रहते थे। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले रामनिवास ने युवा अवस्था में ही देश सेवा का रास्ता चुनकर सीआरपीएफ ज्वाइन की थी।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved