मध्यप्रदेश के नीमच की प्यास बुझाने वाले जाजू सागर बांध में आज बुधवार दोपहर को एक गंभीर घटना सामने आई है। रूपेंद्र पिता रमेश कुमार चारण उम्र 45 वर्ष अपने साथियों के साथ बांध पर नाव से जाल बिछाकर मछली पकड रहा था, तभी रूपेंद्र को मगरमच्छ ने पानी के अंदर खींच लिया। उसके साथियों ने पुलिस को बताया कि रूपेंद्र को मगरमच्छ खींचकर ले गया। पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम बुलाई है रूपेंद्र चारण के शव की तलाश की जा रही है।