मगरमच्छ ने मारा झपट्टा, व्यक्ति को घसीटकर ले गया गहरे पानी में! मछली पकडने के लिए बांध में उतरा था व्यक्ति!
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 13, 2025, 6:26 pm

मध्यप्रदेश के नीमच की प्यास बुझाने वाले जाजू सागर बांध में आज बुधवार दोपहर को एक गंभीर घटना सामने आई है। रूपेंद्र पिता रमेश कुमार चारण उम्र 45 वर्ष अपने साथियों के साथ बांध पर नाव से जाल बिछाकर मछली पकड रहा था, तभी रूपेंद्र को मगरमच्छ ने पानी के अंदर खींच लिया। ​उसके साथियों ने पुलिस को बताया कि रूपेंद्र को मगरमच्छ खींचकर ले गया। पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम बुलाई है रूपेंद्र चारण के शव की तलाश की जा रही है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved