फूहड़ता से दूर, शालिनता से भरपूर
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: September 28, 2025, 8:20 pm

नीमच। नवदुर्गा महिला मण्डल द्वारा आयोजित गणपति नगर क्षेत्र का गरबा शालिनता को लेकर क्षेत्र में अमिट छाप छोड रहा है। पारंपरिक गरबोत्सव जो फूहड़ता से दूर और शालीनता से भरपूर नजर आ रहा है। इसकी खासियत यह है कि यहां कोई ड्रेस कोड नहीं है, और ना ही क्षेत्रीय पाबंदी है, आसपास क्षेत्रों की महिलाये और बालिकायें बड़ी सख्ंया में यहां माता की भक्ति में गरबा रम आराधना कर रही है। वहीं अतिथि बतौर महिला प्रतिनिधि आ रही है जो राजनीतिक, सामाजिक और अन्य किसी ना किसी क्षेत्र में कार्य कर अपना लौहा मनवा रही है।
इन्दिरा नगर के पास गैस गोदाम क्षेत्र के खेल मैदान परिसर में मॉ शीतलामाताजी मंदिर के सामने चल रहे गरबोेत्सव में शनिवार को उत्साहवर्धन करने पहुंची विधायक जी की धर्मपत्नी श्रीमती सुचित्रा दिलीपंिसंह परिहार, पार्षद किरण शर्मा व पार्षद सुमित्रा पोरवाल, दुर्गाशंकर भील सभी ने उपस्थित होकर महिलाओं का उत्साहवर्धन किया वहीं महिला अतिथियों ने गरबा रम मॉं की आराधना की। इस अवसर पर महिला अतिथियों ने गरबा आयोजकों की सुंदर व्यवस्था और आकर्षक गरबा की सराहना की। 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved