नीमच जिले में गुंजाली नदी की रपट पार करते समय युवक बहा, रस्सी से बांधकर निकाला
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 28, 2025, 7:12 pm

नीमच। नीमच जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश का दौर जारी है। झमाझम बारिश से जिलेभर के नदी और नाले उफान पर चल रहे हैं। मंगलवार सुबह गुंजाली नदी पर बनी रपट(छोटी पुलिया) को पार करते समय एक युवक बाइक सहित बह गया। गनीमत रही कि कुछ लोग मौजूद थे, लोगों ने रस्सी फेंककर युवक की जान बचाई वहीं बाइक को पता नहीं चल पाया है। जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करने वाले युवक के रेस्क्यू करने के वीडियो सामने आए है।
नीमच जिले के रतनगढ़ के पास गुंजाली नदी पुलिया की घटना मंगलवार सुबह 9 बजे की है। गुंजालिया गांव के प्रेमसिंह राजपूत प्रतिदिन की तरह रतनगढ़ दूध देने के लिए आए थे। आते वक्त गुंजाली नदी पुलिया पर पानी कम था, लेकिन वापस गांव लौटते समय नदी का जल स्तर बढ़ गया। रपट से दो—दो फीट उंचाई पर पानी तेज गति से बह रहा था, प्रेमसिंह राजपूत ने पानी कम होने का इंतजार करने की बजाय बहती रपट में बाइक निकालने का प्रयास किया, किन्तु बीच रपट में तेज पानी के बहाव के चलते बाइक सहित बह गया। करीब 100 फीट दूरी तक अब गया। संयोग से मौके पर मौजूद लोगों के पास पहले से रस्सी थी, तुरंत रस्सी को फेंक कर ग्रामीणों ने उसकी जान बचाई। बहाव में बहने से बचाने वाले युवकों के नाम रणजित सिंह, कमल सिंह, भारतसिंह पवन सिंह,अंकित सिंह, लालसिंह है। जिनकी सजगता से रेस्क्यू ऑपरेशन के द्वारा रस्सी की सहायता से पानी के बहाव से युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

मोरवन बांध की चादर चली, गांधीसागर बांध का स्तर भी बढ़ा—
नीमच जिले में रविवार रात से बारिश का दौर शुरू हुआ था, जो मंगलवार शाम तक जारी है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह 8 बजे तक नीमच जिले में 24 घंटे के दौरान 2 इंच बारिश दर्ज हुई है। मोरवन बांध की चादर चली गई है वहीं दूसरी और गांधीसागर बांध का जल स्तर 1311.10 फीट तक पहुंच गया है। बांध की क्षमता 1313 फीट तक है, इससे ज्यादा पानी की आवक होने पर बांध के गेट खोल दिए जाते हैं।


 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved