कलेक्टर हो तो ऐसा, निराश्रित वृद्धजनों व बच्चों के बीच मनाई दीवाली, मिठाई, पटाखें और उपहार बांटे
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 19, 2025, 7:53 pm

मध्यप्रदेश के नीमच जिले के कलेक्टर हिमांशु चंद्रा सहज और सहल स्वभाव के साथ ही जनहित सर्वोपरि रखकर कार्य कर रहे है। नीमच की जनता ऐसे कलेक्टर को पाकर खुश है। रविवार को कलेक्टर श्री चंद्रा ने परिवार सहित निराश्रित वृद्धजनों, बच्चों के बीच खुशिंया बांटी। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने रविवार को निवास पर परिजनों सहित किलकारी आश्रय गृह के बच्चों, पीएम केयर योजना से लाभान्वित बेसहारा बच्चों, रेड क्रॉस वृद्धाश्रम के वृद्ध जनों, और मूकबधिर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ दीपावली की खुशियां मनाई और उन्हें शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने अपने परिजनों के साथ निराश्रित वृद्ध जनों, मूकबधिर बच्चों,, एवं पीएम केयर योजना से लाभान्वित बेसहारा बच्चों, किलकारी के बच्चों के साथ अपने निवास पर दीपावली का त्यौहार मनाया और सभी बच्चों वृद्ध जनों को अपनी ओर से दीपावली की मिठाई पटाखे और उपहार भेंट किए। इस अवसर पर एसपी अंकित जायसवाल, एडीएम  बीएस कलेश,एसडीएम सुश्री प्रीति संघवी ,सुश्री किरण आंजना, डिप्टी कलेक्टर  पराग जैन जिला महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या आदि अपने परिजनों के साथ उपस्थित थे।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved