मशहूर एक्टर सोनू सूद ने यूट्यूबर कुलदीप खरे को अवार्ड से नवाजा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: June 29, 2024, 1:14 pm

नीमच—मुंबई। मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कुलदीप खरे को बेस्ट सोशल मीडिया इनफ्लुएंस 2024 अवार्ड से मुंबई के 7 सितारा होटल जे डब्लू मैरियट, जुहू में आयोजित बॉलीवुड आइकॉनिक अचीवमेंट अवॉर्ड समारोह में सम्मानित किया। कुलदीप खरे ने अपनी प्रेस वार्ता में इस अवॉर्ड को अपने 2 करोड़ से अधिक सोशल मीडिया परिवार को समर्पित किया और उनका आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि उनके सोशल मीडिया परिवार के लिए वह हरपल संभव मदद करते आए है और आगे भी मदद करते रहेंगे। आप सभी को बता दे कि कुलदीप खरे को गत वर्ष दादा साहब फाल्के अवार्ड से मुंबई में सम्मानित किया गया था। कुलदीप ने समय समय पर मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है । कुलदीप सोशल मीडिया पर अपने भजन ,गाने और मोटिवेशनल वीडियो से बहुत चर्चा में रहते हैं। 
 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved