डोल ग्यारस पर्वः रामपुरा में जीनगर समाज ने निकाली धूमधाम से शोभायात्रा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: September 14, 2024, 7:20 pm

रामपुरा। मालवी जीनगर समाज द्वारा डोल ग्यारस का पर्व शुक्रवार को रामपुरा में जीनगर समाज के श्री रामजानकी चारभुजानाथ मंदिर पर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर नगर में ढोल-ढमाकों के साथ भव्य शोभायात्रा निकली। शोभायात्रा में श्रवण महादेव व्यायाम शाला मंदसौर (जीनगर समाज अखाड़ा )के युवाओं ने हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन किया।
डोल ग्यारस उत्सव समिति श्री रामजानकी चारभुजानाथ मंदिर रामपुरा व मालवी जीनगर समाज के संयुक्त तत्वावधान में शोभायात्रा सुबह 11 बजे रामपुरा के मुख्य बाजार स्थित चामुण्डा माता मंदिर के समीप श्री रामजानकी- चारभुजानाथ मंदिर से पूजा अर्चना के बाद प्रारंभ हुआ। जो नगर के प्रमुख मार्ग आड़ा बाजार, तंबाकू गली, सब्जी बाजार व छोटा बाजार होते हुए श्री जगदीश मंदिर पहुंचा। शोभायात्रा में सबसे आगे बैंड चल रहा था, जिसके पीछे  मंदसौर के युवाओं का अखाड़ा चल रहा था । शोभायात्रा के अंतिम छोर पर फूलों से सुसज्जित डोल में भगवान विराजमान थे। श्री जगदीश मंदिर पर भगवान को स्नान कराने और झूला झुलाने के बाद शोभायात्रा पुनः प्रारंभ होकर जीनगर समाज के श्री रामजानकी-चारभुजानाथ मंदिर पर संपन्न  हुई। शोभायात्रा में जीनगर समाज अखाड़ा मंदसौर के युवाओं ने उस्ताद अर्जुन पंवार, गोविंद कच्छावा के नेतृत्व में हैरत अंगेज करतबों का प्रदर्शन किया तो महिला मंडल द्वारा गरबा नृत्य की प्रस्तुति दीगई । शोभायात्रा का का जगह-जगह स्वागत किया। कार्यक्रम में मंदसौर, नीमच, गरोठ, जावद, भानपुरा, श्यामगढ , ढाकनी, पिपलियामंडी,  नाहरगढ, आलोट, सिंगोली, रतनगढ, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, सुन्हेल, चौमेहला, कुंडला, प्रतापगढ, प्रतापगढ, भीलवाड़ा सहित मप्र और राजस्थान के विभिन्न शहरों से आए समाजजनों ने भाग लिया। शोभायात्रा के बाद समाज की बैठक का आयोजन भी किया गया, जिसमें डोल ग्यारस उत्सव समिति ने आय व्यय का ब्योरा रखा और अगले वर्ष के आयोजन की चर्चा कर रूपरेखा तैयार की गई।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved