हर्कियाखाल डेम व पालसोड़ा रेतम नदी पुलिया पर प्रतिमा विसर्जन पर प्रतिबंध, निर्धारित सुरक्षित स्‍थल पर ही करें प्रतिमा विसर्जन
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: September 16, 2024, 2:15 pm

नीमच। एसडीएम डा.ममता खेडे ने बताया कि अनंत चौदस पर गणेश प्रतिमा विसर्जन 17 सितम्‍बर2024 एवं 18 सितम्‍बर 2024 को किया जाना है। एसडीएम नीमच द्वारा  व्यापक जनुसरक्षा एवं लोकहित को ध्यान में रखते हुए कोटडी ईस्तमुरार (हर्कियाखाल) डेम एवं ग्राम पालसोडा स्थित रेतम नदी की पुलिया पर गणेश प्रतिमा विसर्जन करने पर  प्रतिबंध लगाया गया है। उन्‍होने  नागरिको से अपील है, कि वह प्रशासन द्वारा निर्दिष्ट सुरिक्षत स्थानों (नीमच सिटी मठ के पास, संजीवनी कॉलोनी के पास, शिवघाट,) पर ही विर्सजन करें।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved