स्‍वच्‍छता ही सेवा पखवाड़ा, स्‍कूली विद्यार्थियों ने रैली निकालकर स्‍वच्‍छता की शपथ ग्रहण की
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: September 27, 2024, 6:28 pm

नीमच। नगरपालिका नीमच द्वारा कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत जारी स्‍वच्‍छता गतिविधियों के तहत 27 सितंबर शुक्रवार को डिप्टी कलेक्टर एवं शहरी विकास परियोजना अधिकारी श्री चंद्रसिंह धार्वे,  नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री महेंद्र वशिष्ठ, के नेतृत्‍व में कान्‍वेंट स्‍कूल एवं सी.एम. राइज स्‍कूल के विद्यार्थियों ने मय स्‍टॉफ स्वच्छता जनजागरूकता रैली निकालने के साथ ही स्‍वच्‍छता अभियान चलाकर श्रमदान किया एवं स्‍वच्‍छता बनाए रखने की शपथ ग्रहण की।
अभियान के तहत शुक्रवार को कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता जागरूकता लाने स्कूल से लेकर भूतेश्वर महादेव मंदिर तक एक रैली निकाली गई एवं भूतेश्वर महादेव मंदिर के सामने मैदान में सभी विद्यार्थी एवं स्कूल स्टाफ द्वारा श्रमदान किया जिसमें प्रयाम शेषणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति द्वारा सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई और सभी को स्वच्छता ही सेवा है का संदेश दिया, साथ ही सी.एम. राइस स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलवाई और स्वच्छता ही सेवा है का संदेश दिया गया।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved