नीमच। बीते नौ अक्टूबर को नीमच सिटी पुलिस ने 110 ग्राम के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में इन्होंने बताया कि मनासा के शेषपुर गांव निवासी शिवकुमार रावत फायनेंस करता था और शिवकुमार को पकडा तो उसने बताया कि मंदसौर जिले का सद्दाम नामक व्यक्ति ने उक्त स्म़ैक मंगवाई थी, ये उसे देने के लिए जा रहे थे, इतने में पुलिस ने इन्हें पकड लिया। पुलिस अब मंदसौर के सददाम की कुंडली पता लगा रही है। सूत्रों ने बताया कि सददाम मंदसौर जिले में बडे स्तर पर एमडी ड्रग्स का सप्लायर है। वह कई जगहों से एमडी ड्रग्स मंगाता था।