नीमच। नीमच में दीपावाली पर पटाखों की चिगारी से दो जगह आगजनी की घटनाएं हुई। जिसमें लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। बीती रात को पटेल प्लॉजा के पार्किंग क्षेत्र में आग की लपटें देखकर आसपास के इलाकें में अफरा—तफरी मच गई। कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पार्किंग एरिया में अटाला रखा हुआ था। मौके पर कैंट टीआई राजेंद्र नरवालिया दलबल के साथ पहुंचे। करीब चार घंटे में आग पर काबू पाया गया। इसी प्रकार बीती रात घंटाघर क्षेत्र के नायका गली स्थित सजनी साड़ी की दुकान में अचानक आग लग गई। आग से साडिया व अन्य कपडे जलकर राख हो गए।