चित्तोडगढ। श्री सांवलियाजी में दीवाली धूमधाम से मनाई गई। 11 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए गए। अयोध्या जैसा नजारा देखने को मिला। सूर्यग्रहण खत्म होते ही सांवरा सेठ को सोने के वस्त्र पहनाकर श्रृंगार किया गया। बुधवार को अन्नकूट का आयोजन हो रहा है। जिसमें दूर—दूर के भक्त उमड रहे है।