सबसे कम उम्र के सीईओ अमन वैष्णव ने संभाला पदभार, 2018 बैंच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है श्री वैष्णव
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 1, 2025, 7:27 pm


नीमच।  जिला पंचायत नीमच के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी के पद पर भारतीय प्रशासनिक सेवा 2018 बैंच के अधिकारी  अमन वैष्‍णव ने शनिवार को पद भार ग्रहण कर लिया है। अमन वैष्‍णव आयुक्‍त नगर पालिका निगम,ग्वालियर के पद से स्‍थानांतरित होकर शासन द्वारा नीमच जिला पंचायत सीईओं पदस्‍थ हुए है।झांसी उत्तरप्रदेश निवासी श्री वैष्‍णव 2018 बेंच के आई.ए.एस. अधिकारी है। वे धार, एसडीएम नरसिंहगढ़(राजगढ़) जिला पंचायत सीईओं झाबुआ ,रतलाम ,एवं एडीएम अनुपपुर के पद पर सेवाएं दे चुके है। श्री वैष्‍णव नगर निगम आयुक्‍त ग्‍वालियर के पद से नीमच जि.पं.सीईओं पदस्‍थ हुए है। श्री वैष्‍णव की प्रारंभिक शिक्षा झांसी में हुई। उन्‍होने हिन्‍दू कॉलेज दिल्‍ली से बी.ए. आनर्स की शिक्षा प्राप्‍त की है। वे मात्र 22 वर्ष की आयु में आईए.एस में चयनित होकर मसूरी में प्रशिक्षण प्राप्‍त कर धार जिले में प्रशिक्षु आईएएस के रूप में पदस्‍थ रहे है। आपको बता दें कि नीमच जिले के इतिहास मे सबसे कम उम्र के सीईओ है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved