नीमच जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित गांव बरूखेडा में एक युवति प्रेमी के साथ चली गई तो उसके माता—पिता ने गोरनी (मृत्यु भोज) का कार्यक्रम रख दिया और उसकी तस्वीर पर स्वर्गीय लिखकर पुष्प अर्पित किर दिए। दरअसल युवक—युवति दोनों ही माली समाज से है। 19 वर्षीय निकिता पिता गोधर्वन माली ने गांव के ही प्रदीप पिता किशोर माली से प्रेम विवाह कर लिया। मंदिर में युवक—युवति दोनों ने एक—दूसरे पर पुष्पमाला डाली और सोशल मीडिया पर इसके फोटो वायरल कर दिए। 24 फरवरी से ही दोनों युवक—युवति गायब है और सोशल मीडिया के जरिए इनके परिजनों को इस बात का पता चला। युवति के पिता गोवर्धन माली ने मृत मान लिया और मृत्युभोज का कार्यक्रम रख दिया। जिसमें पूरे गांव को आमंत्रित किया। निकिता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। युवति के माता—पिता ने सदा के लिए रिश्ता ही खत्म कर दिया और उसे मृत मानकर हिंदी रीति रीवाज से कार्यक्रम भी कर लिया। जिंदा युवति के मृत्युभोज कार्यक्रम रखने को लेकर यह चर्चा का विषय बना हुआ है। नीमच सिटी थाने में युवक—युवति के बयान दर्ज किए है। युवति ने युवक के साथ रहने की इच्छा जताई तो पुलिस ने युवक के सुर्पुद युवति को कर दिया।