बैंगन की सब्जी खाने से एक ही परिवार के 7 सदस्यों की ​तबियत बिगड़ी, 6 मेडिकल कॉलज रतलाम रैफर
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 24, 2025, 1:27 pm

नीमच। नीमच शहर के उपनगर बघाना में रविवार देर रात को एक ही परिवार के सदस्यों की अचानक तबियत बिगड़ने लगी। पेट में दर्द और उल्टी आने की शिकायत पर लोगों जिला अस्पताल भिजवाया गया। मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंचा और जांच पडताल की तो पता चला कि उनके घर पर बैंगन की सब्जी बनी थी, बैंगन की सब्जी खाने के बाद सभी की हालत बिगड़ गई। कुल सात सदस्यों में से 6 लोगों को रतलाम मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए भेजा गया है, जबकि एक व्यक्ति का नीमच जिला अस्पताल में उपचार जारी है। इस घटना के बाद खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी यशवंत शर्मा ने बैंगन की सब्जी और आटे का सेंपल लिया है।
बघाना के रेगर मोहल्ले में फूड पाइजिंग का मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए। रात को एसपी अंकित जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर लक्ष्मी गामड़ और स्वास्थ्य अमला मौके पर पहुंचा। सदस्यों ने सभी ने रात में बैंगन की सब्जी और रोटी खाई थी। इसी के बाद से तबीयत बिगड़ी। पड़ोसियों ने सभी को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव शर्मा और भागना थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी की टीम ने परिवार के घर पहुंचकर सब्जी, रोटी और आटे के सैंपल लिए। सैंपल को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा।  बैंगन की सब्जी के अलावा अन्य कारणों की भी पुलिस जांच कर रही है।
सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र पाटिल का कहना है कि बघाना के कैलाश रेगर के परिवार के साथ सदस्यों ने घर पर बैंगन की सब्जी बनाई थी। जिसे खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, ऐसा उन्होंने बताया है। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया है। तबियत क्यों बिगड़ी है, इसकी जांच की जा रही है।
एडीएम लक्ष्मी गामड़ ने कहा कि बघाना के एक परिवार के फूड पॉइजनिंग का शिकार होने की सूचना मिली थी। पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved