मालवा की वैष्णोदेवी मां भादवा के दरबार में नवरात्रि के पहले दिन भक्तों की भीड
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 30, 2025, 7:34 pm

नीमच।  मध्यप्रदेश के नीमच जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूरी पर स्थित चमत्कारिक मालवा की वैष्णोदेवी मां भादवा के दरबार में नवरात्रि के पहले दिन उमड रही है भक्तों की भीड, नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, एसडीएम संजीव साहू सुबह की आरती में शामिल हुए और मंदिर पर धर्म ध्वजा चढाई। भादवामाता में नवरात्रि मेला भी शुरू हुआ है, नवरात्रि के दौरान लाखों भक्त माता के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। मान्यता है कि मां नवरात्रि के दौरान भक्तों को साक्षात दर्शन देती है और मनचाही मुरादेंप पूरी होती है, देशभर के लाखों भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते है। 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved