बडा हादसा, तालाब में तेज हवा से नाव पलटी,5 की जान बचाई, एक युवक पानी में डूबा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: May 18, 2025, 8:39 pm

नीमच। 
नीमच जिले के मनासा बड़े तालाब पर रविवार देर शाम 4 बजे करीब तेज हवा के वेग से पानी में नाव पलट गई। नाव में 6 लोग सवार थे। युवक के पानी में डूबने की खबर से हड़कंप मच गया ।सूचना मिलते ही प्रशानिक अधिकारी सहित मनासा थाना प्रभारी शिव रघुवंशी सहित थाना,यातायात प्रभारी उर्मिला चौहान,तहसीलदार मुकेश निगम,नगर परिषद टीम सहित मनासा पुलिस बल मौके पर पहुंचे वही घटना की जानकारी नीमच एसडीआरएफ टीम को दी गई ।मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने पानी में युवक की तलाश शुरू कर दी।नाव में मौजूद प्रत्यक्ष दर्शी दीपक ग्वाला निवासी मनासा ने बताया के हम 6 लोग नाव में बैठकर पानी में ऐसे ही घुम रहे थे तभी तेज हवा का झोका आया और नाव पलट गई नाव में सवार लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई ।वही एक युवक काना ग्वाला उम्र करीबन 26 वर्ष पानी में तैरते हुए डूब गया और दलदल में जा फंसा । एसडीआरएफ प्लाटून कमांडर पुष्पा दवारे और टीम ने देर शाम अंधेरा होने तक पानी में तलाश जारी रखी, लेकिन युवक का कही पता नहीं चला।वही पुलिस अन्य बचे हुए लोगों से पूछताछ कर रही है। वही मृतक युवक के कपड़े चप्पल तालाब किनारे पड़े हुए मिले है। 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved