मंदसौर ज़िले में तस्कर ने आरक्षक पर किया हमला,5.50 किलो अफीम बरामद
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 29, 2022, 9:51 pm

शनिवार की सुबह गरोठ थाने में पदस्थ आरक्षक पंकेश कुमावत को मुखबिर से मिली सूचना के मुताबिक, जब वे राजस्थान की सीमा से सटे ग्राम बोलिया और चांद खेड़ा के बीच, तस्कर की धरपकड़ के लिए पहुंचे।सूचना के मुताबिक ही राजस्थान के झालावाड़ की तरफ जाने वाली इस सड़क पर संदिग्ध बाइक सवार को तलाशी के लिए जैसे ही उन्होंने रोका तो बाइक सवार ने मौके से भागने की कोशिश की। आरक्षक ने उसे पकड़ने की कोशिश की, इसी दौरान तस्कर नेपाल सिंह ने आरक्षक पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना के दौरान मौके से गुजर रहे शाहिद नामक राहगीर ने जब आरक्षक को बचाने की कोशिश की तो आरोपी तस्कर नेपाल सिंह ने शाहिद खान पर भी चाकू से हमला कर दिया। हालांकि हमले की इस घटना में दोनों लोगों को कोई गंभीर चोटें नहीं आई है और वे बाल-बाल बच गए ।बाद में पुलिस ने आरोपी को साडे 5 किलो अफीम समेत पकड़ लिया ।पुलिस ने इस घटना में उपयोग किए गए हथियार को भी आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया है। इस घटना के तत्काल बाद मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया मौके पर पहुंच गए और उन्होंने खुद मामले की छानबीन शुरू कर दी। आरोपी नेपाल सिंह के राजस्थान के झालावाड़ जिले के ग्राम छान का खेड़ा निवासी है। मध्य प्रदेश के किस स्मगलर से वह इस माल की डील करने आया था ।इस संबंध में एसपी खुद आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं ।बरहाल घटना में घायल हुए आरक्षक पंकज कुमावत और राहगीर का इलाज जारी है ,और दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है । डीआईजी देर रात को घायल से मिलने मंदसौर ज़िला अस्पताल पहुँचे है।


कार्य का विवरणः - घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29.10.22 को उप निरीक्षक नितिन कुमावत तथा उपनिरीक्षक अशोक कुमार शुक्ला हमराह फोर्स आर.810 पंकेश कुमावत, आर.862 रिंकुसिंह, आर.789 मनीष जाट के चांद खेडी रोड बोलिया पर वाहन चैकिंग की जा रही थी जिसके दौरान एक व्यक्ति जिसने नीला शर्ट पहन रखा था तथा कंधे पर बैग टांग रखा था बिश्निया की तरफ से आता दिखा जो वर्दीधारी पुलिस वाहन चैकिंग करते देख भौचक्का हो गया और वाहन छोड कर वहां से भागने लगा तो वाहन चैकिंग मे तैनात पुलिस ने संदेही तस्कर को पकडने के लिए प्रयास किए और भागने के दौरान पकडा जिससे संदेही द्वारा उसकी कमर मे छुपा कर रखे छुर्रे से पुलिस पर हमला कर दिया जिस पर हमराह आर.810 पंकेश कुमावत गंभीर रुप से जख्मी हो गया फिर भी पुलिस आरक्षक पंकेश कुमावत तथा अन्य फोर्स द्वारा जान की परवाह किए बगैर साहस दिखाते हुए संदेही को पकडा धरपकड के दौरान मौके पर उपस्थित पुलिस का सहयोगी एक सिवीलियन भी संदेही के हमले मे चोटग्रस्त हो गया पश्चात घटना मे घायल आरक्षक तथा सिविलियन को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल गरोठ रवाना किया गया तथा संदेही से एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए आरोपी नेपालसिंह पिता हरिसिंह सौंधिया राजपूत उम्र 34 साल निवासी छान का खेडा को अवैध मादक पदार्थ अफीम 05.5 कि.ग्रा. मात्रा के साथ गिरफ्तार किया गया । जो आरोपी नेपालसिंह पिता हरिसिंह सौ.राज. को विधिवत गिरफ्तार कर बाद वापसी पर आरोपीयो के विरुध्द थाना गरोठ पर अपराध क्रमांक 467/22 धारा 307,353,332 भादवि. व धारा 25 आर्म्स एक्ट व धारा 8/18 ,29 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है । 






गिरफ्तार आरोपी के नाम :- 1. नेपालसिंह पिता हरिसिंह सौंधिया राजपूत उम्र 34 साल निवासी छान का खेडा 
थाना मिसरोली जिला झालावाड राजस्थान 
फरार आरोपीयो के नाम :- 1.जयसिंह पिता मांगुसिंह सौ.राज. निवासी टाप का खेडा 

जप्त मश्रुका :- अवेध मादक पदार्थ अफीम मात्रा 05 किलो 500 ग्राम कीमती 11,00,000 रु व एक बिना नंबर की मोटर साईकिल की0 50000 रु कु मश्रुका कीमत11,50,000 रु का जप्त किया गया ।

सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक बी. एस. गोरे थाना प्रभारी गरोठ , उनि0 नितिन कुमावत, उनि अशोक कुमार शुक्ला , आर0 789 मनीष , आर0 862 रिंकु राजपुत , आर. 737 रवि नेका, आर0 810 पंकेश कुमावत का सराहनीय योगदान रहा। 
 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved