नीमच। महू—नीमच हाईवे सकरग्राम और हडकियाखाल फोरलेन के बीच शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। एक बाइक पर सवार होकर तीन दोस्त नीमच लौट रहे थे, तभी ट्राले ने टक्कर मार दी। इससे तुषार उर्फ गोलू पिता अशोक कांठेड जैन उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी विकास नगर 14/4 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विजय पिता दिलीप प्रजापति उम्र 28 वर्ष निवासी बगीचा नंबर 10 नीमच और अंकित धाकड़ निवासी कंजार्डा घायल हो गए। दोनों घायलों को इंदौर रैफर किया गया है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा। कांठेड परिवार में इस हादसे के बाद शोक की लहर छा गई है।