मंदसौर। मंदसौर नगरपालिका में रिश्वतखोरी जमकर चल रही है। शुक्रवार को लोकायुक्त् डीएसपी सुनील तालान ने नगरपालिका के कर्मचारी महेश हाडा और स्टोर कीपर सुनील माली को आठ हजार रूपए की रिश्वत के मामले में रंगे हाथों पकडा है। ये नामांतरण को लेकर रिश्वत मांग रहे थे। फरियादी को मेला प्रांगण में बुलाया और वहां पर ट्रेप हो गए।