राख के ढेर में नवजात शिशु को, जावरा के पास कलयुगी महिला की करतूत
Reporter : dashpur live desk
Updated on: November 8, 2022, 5:41 pm
रतलाम। जावरा के पास गाम आयाना में राख के ढेर में एक नवजात शिशु का शव मिला। करीब 5 माह का नवजात है। सूचना पर पुलिस पहुंची और पंचनामा बनाया। बताया जा रहा है कि पहचान छिपाने के कारण अज्ञात महिला ने ऐसा कृत्य किया है, पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।