चित्तोडगढ। श्री सांवलिया सेठ के दर्शन कर लौट रहे यात्रियों की कार में शुक्रवार रात को आग लग गई। कार में तीन व्यक्ति बैठे थे, जैसे ही आग लगी तो तीनों व्यक्ति ताबडतोड तरीके से दूर भाग गए, देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई। सागवाड़ा निवासी प्रेम पाटीदार अपने पिता, पत्नी और पुत्र के साथ कोटा गए थे। लौटते समय श्री सांवलियाजी दर्शन करने के लिए रुक गए थे। सांवलियाजी से देर शाम सागवाड़ा के लिए रवाना हुए थे। श्रद्धालु श्री सांवलिया जी कॉलेज से पहले वेलकम बोर्ड के पास हादसा हुआ।