भगदड की घटना के बाद व्यवस्था में बदलाव: खाटूश्यामजी मंदिर अनिश्चितकाल के लिए बंद
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 14, 2022, 11:43 am

जयपुर। सीकर का खाटूश्यामजी मंदिर रविवार रात 10 बजे से अगले आदेशों तक बंद रहेगा। मंदिर कमेटी ने यह आदेश जारी किया है। फाल्गुन मेले से पहले मंदिर में व्यवस्थाएं बढ़ाईं जाएंगी। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शंभू सिंह ने बताया है कि भक्तों के लिए आसान दर्शन व्यवस्था करने के लिए 13 नवंबर 2022 को रात 10 बजे से खाटूश्याम मंदिर को अगले आदेशों तक दर्शनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अगले आदेश होने के बाद ही भक्त मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे।
10 नवंबर को खाटूश्याम मंदिर और कस्बे में व्यवस्थाओं का विस्तार करने के लिए जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव और एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने मंदिर कमेटी और अधिकारियों की बैठक ली थी। इसमें कई निर्णय हुए। ऐसे में अब मंदिर और कस्बे में व्यवस्था बदलने के लिए काम शुरू होगा।

रोज करीब 20 हजार श्रद्धालु दर्शन करते हैं—मंदिर में आम दिनों में भी करीब 20,000 श्रद्धालु दर्शन करते हैं। वीकेंड और हॉलिडे के दिन भीड़ ज्यादा रहती है। देवउठनी एकादशी के मौके पर खाटूश्याम बाबा का जन्मदिन होता है। ऐसे में करीब 10 लाख लोगों ने दर्शन किए थे।

ये काम होंगे—
— मुख्य मंदिर में भक्तों के प्रवेश और निकासी व्यवस्था को बढ़ाया जाएगा
— 75 फीट मेला ग्राउंड में श्रद्धालुओं की लाइन बढ़ाई जाएगी
— 75 फीट मेला ग्राउंड के बचे हुए हिस्से को शेड से कवर किया जाएगा
— लखदातार मैदान में सीसी कवर्ड, टीन शेड और स्थायी जिगजैग बनाया जाएगा
— लखदातार मैदान के एंट्री गेट और एग्जिट गेट पर निशान रखने के लिए व्यवस्था की जाएगी
— लखदातार मैदान के बाहर एग्जिट गेट पर बड़ा गेट लगाया जाएगा
— फतेहाबाद धर्मशाला के सामने रास्ते पर कमेटी सीसी सड़क बनवाएगी
— कृष्णा सर्किट योजना में बने रेस्ट रूम, टॉयलेट और आवास शुरू होंगे
बता दें खाटूश्याम मंदिर में गत आठ अगस्त को सुबह भगदड़ में तीन महिलाओं की मौत हो गई थी। जिसके बाद मंदिर कमेटी और प्रशासन ने दर्शन व्यवस्थाओं में चेंज करने का निर्णय किया।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved