नीमच। एसडीएम सुश्री नेहा मीना ने शुक्रवार को जावद विकासखण्डन के जनजातीय बाहुल्य ग्राम कीरता में शासकीय माध्यमिक शाला एवं आंगनवाडी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। एडीएम ने माध्य मिक शाला में शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण दौरान शाला में दर्ज 78 छात्र.छात्राओं में से मात्र 20 विद्यार्थी ही उपस्थित पाये गये। एडीएम ने उपस्थित छात्र.छात्राओं से पहाडे व गणित के सवाल पूंछकर उनकी शिक्षा की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होयने किरता की आंगनवाडी के निरीक्षण दौरान दर्ज बच्चेंओए सेम एवं मेम श्रेणी के बच्चों की संख्यामए बच्चोंआ को पोषण आहार वितरणए आंगनवाडी में उपल्ध् खिलौने एवं अन्यव सामग्री की जानकारी ली।
निरीक्षण दौरान कीरता के माध्य क विद्यालय में अंकुर विद्यार्थियों के लिए पृथक से रेमेडियल कक्षाओं का संचालन नहीं होना पाया गया तथा विद्यार्थियों का नियमित पाठ्यक्रम का अध्योपन कार्य भी पूरा नहीं होना पाया गया। इस पर एडीएम सुश्री मीना ने प्रधानाध्याापक को निलंबित करने के लिए कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए है। साथ ही अतिथि शिक्षकों की सेवाएं समाप्ति करने के लिए कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।
एडीएम सुश्री मीना ने इस निरीक्षण के दौरान मध्याकन्हे भोजन वितरण की जानकारी भी ली। मध्या न्हच भोजन निर्धारित समय से काफी देरी से पहुचने पर तथा मध्योन्हन भोजन निर्धारित मीनू के अनुसार नहीं पाये जाने और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ताा अच्छी नहीं पाये जाने पर संबंधित समूह को हटाने के निर्देश भी दिए है।